सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रिची पांडेय ने की। नीलाम पत्रवाद की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि बैंकों तथा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नीलाम पत्र वादों के मामले का निष्पादन करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक नोटिस करें, नोटिस का तामिला करावें एवं वारंट निर्गत करें। बड़े बकायेदारों को चिन्हित करते हुए अपेक्षित कार्रवाई करें। बैठक में जानकारी दी गई कि दिसंबर माह में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की वसूली की गई। इस मामले में सीतामढ़ी जिला बिहार में प्रथम स्थान पर रहा। बताया गया कि 6 करोड़ 48 लाख रुपए में 6 करोड़ 2 लाख की वसूली सिर्फ जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी अभिराम त्रिवेदी के द्वारा की गई। बताया गया क...