रिषिकेष, मई 2 -- एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय पर्वतारोही टीम ने उत्तराखंड में नेलांग वैली स्थित नीलापानी में अनछुई 6,054 मीटर ऊंची दुर्गम चोटी का सफल आरोहण किया है। डीजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी और एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने इस सफलता पर टीम की हौसला बढ़ाया है। सेनानायक के मुताबिक बीते पांच अप्रैल को फ्लैग ऑफ किया गया था। कहा कि एसडीआरएफ राज्य सरकार के साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के संकल्प को आगे बढ़ाने के प्रयास में भी जुटी है। टीम का दुर्गम चोटी पर यह आरोहण भी इसी का हिस्सा है। कहा कि सरकार इस तरह के अभियान के लिए फोर्स को प्रोत्साहित भी कर रही है। सेनानायक ने बताया कि इसी साल अगस्त और सितंबर में भी पर्वतारोहण और साहसिक अभ्यास अभियानों का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग हिमालयी क्षेत्रों में प्रस्तावित है। टीम में लीडर एसआई मनोज रा...