पलामू, जनवरी 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जमुने में राजेंद्र मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल का 10वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया। वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूल में स्व. राजेंद्र मिश्रा की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। प्रतिमा का अनावरण व वार्षिकोत्सव का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, भाजपा नेता अविनाश वर्मा, पूर्व सैनिक वृजेश शुक्ला आदि ने संयुक्त रूप से किया। स्कूल के निदेशक अभिषेक मिश्रा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यह स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल बच्चों के विकास में बेहतर साबित हो रहा है। भाजपा नेता अविनाश वर्मा ने कहा कि किसी भी स्कू...