पलामू, मई 4 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर, हिटी। पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबर(लेस्लीगंज) थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप स्टेट हाइवे पर शनिवार की सुबह में दो बाइक के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में नीलांबर-पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के भलमंडा गांव निवासी अमित कुमार पासवान, उनकी पत्नी सुनीता देवी एवं 6 वर्षीया पुत्री अंजनी कुमारी जख्मी हो गई। आसपास में उपस्थित लोगों से सहयोग देकर तीनों लोगों को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पहुंचाया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने 6 वर्षीया अंजली कुमारी को प्रारंभिक जांच में ही मृत घोषित किया। एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल एक्स...