पलामू, नवम्बर 21 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर में शुक्रवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह का पलामू में हुआ शुभारंभ कार्यक्रम का झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, उपायुक्त समीरा एस और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के साथ उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इस पावन भूमि से बोलना सौभाग्य की बात होती है। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाग लेना था, किसी कारणवश वे नहीं आ पाए, वे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अपनी जन्मभूमि में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्ग यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य जाति सहित समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक...