कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नीलांचल एक्सप्रेस में अपने 13 माह के बच्चे के साथ सफर कर रही कोडरमा, झारखंड निवासी महिला को रास्ते में जहरखुरानी गिरोह ने नशीला बिस्किट खिला दिया। इसके बाद उनके 13 महीने के बच्चे को अगवा कर लिया। बेहोशी की हालत में महिला को इटावा स्टेशन पर उतार लिया गया। होश आने पर जब उनका बच्चा न मिला तो जीआरपी, इटावा में बच्चे के अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई। शुक्रवार को जीआरपी एसओ इटावा और आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम कानपुर सेंट्रल आई। सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग दो घंटे तक देखी पर बच्चे के कानपुर उतरने की कोई पुष्टि नहीं हुई। टीम वापस लौट गई। मुन्नी अंसारी अलीगढ़ से कोडरमा जाने को बच्चे रज्जू के साथ गुरुवार को ट्रेन में सवार हुईं। मुन्नी ने जीआरपी एसओ इटावा राहुल कुमार को बताया कि अलीगढ़ से ट्रेन चलने...