प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 1 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी जंक्शन होकर गुजरने वाली वाराणसी-दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहीं। प्रयागराज संगम एक्सप्रेस तीन घंटे, गरीबरथ ढाई घंटे, पद्मावत एक्सप्रेस दो घंटे, मां बेल्हादेवी धाम सुपरफास्ट तीन घंटे, पीआरएल पैसेंजर दो घंटे, हावड़ा-अमृतसर एक घंटे, आनंद विहार टर्मिनल एक घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस सवा घंटे और अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल एक घंटे विलंब से पहुंची। दिल्ली रूट की ट्रेन निरस्त होने से यात्री परेशान रहे। ट्रेन की लेटलतीफी के चलते परेशान यात्री पूछताछ काउंटर से प्लेटफॉर्म तक चक्कर लगाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...