पटना, अगस्त 6 -- बिहार के चर्चित बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह बुधवार को पटना के बेऊर जेल से रिहा हो गए। जेल से निकलते ही उन्होंने मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के टिकट पर लड़ेंगे। इस सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी विधायक हैं। ऐसे में संभावना है कि वे दोबारा मैदान में नहीं उतरेंगी और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पति के लिए प्रचार करती हुईं नजर आएंगी। पटना हाई कोर्ट ने चर्चित पंचमहला फायरिंग केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह को सोमवार को जमानत दी थी। इसी साल 22 जनवरी को गैंगस्टर सोनू-मोनू के नौरंगा गांव स्थित घर पर अनंत सिंह के गैंग की भिड़ंत्त हो गई थी। दोनों पक्षों के बीच लगभग 70 राउंड गोलीबारी हुई थी। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले बाहर आएंगे अनंत सिंह, पटना HC से इस...