देहरादून, जून 25 -- देहरादून। डीपीएस ऋषिकेश की प्रधानाचार्या नीलम थपलियाल को एपीजे अब्दुल कलाम ग्रीन एनवायरनमेंट प्रमोशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और थाईलैंड के सुआन सुनंदा विवि की ओर से बैंकाक में आयोजित सम्मेलन के दौरान उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया। विदित है कि नीलम थपलियाल धाद संस्था से जुड़ी हुई हैं और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही उत्तराखंड की परंपराओं से वह लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। नीलम थपलियाल ने बताया कि सम्मेलन में सुआन सुनंदा विवि के निदेशक, कैनाबिस हेल्थ साइंस एवं मेडिकल हर्ब्स प्रोग्राम डॉ थवातचाई कमोलथम और डीन एलाइड हेल्थ साइंसेज डॉ सोमदेच रुंग्स्रीसावात की ओर से उन...