नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- बॉलीवुड के डांसिंग स्टार गोविंदा 90 के दशक के उन स्टार्स में से थे, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस पागल हो जाते थे। गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने पर्दे पर कॉमेडी से लेकर एक्शन हीरो और यहां तक निगेटिव रोल भी निभाए हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ गोविंदा हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। खासतौर पर पत्नी सुनीता आहूजा संग गोविंदा के रिश्ते को लेकर लगातार चर्चाएं बनी रहती हैं। वहीं, दूसरी तरफ गोविंदा का नाम उनकी को-स्टार रहीं नीलम कोठारी के साथ भी खूब सुर्खियों में रहा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक्टर ने अपनी पत्नी की तुलना नीलम संग की थी, जिसे लेकर वो काफी खबरों में आ गए थे। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या था-पत्नी से कहा- नीलम जैसी बनो दरअसल, 1990...