नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बिग बॉस 19 से पिछले हफ्ते डबल एविक्शन में घर से बेघर हुईं नीलम गिरी ने तान्या मित्तल संग अपनी दोस्ती से लेकर अभिषेक बजाज के एविक्शन पर छिड़ी सोशल मीडिया बहस को लेकर बात की। नीलम ने कहा कि जब बिग बॉस 19 की शुरआत हुई थी तो उन्हें खेल समझ नहीं आ रहा था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता उन्हें शो में काफी अच्छा लगा। नीलम ने कहा कि शो ने उनकी लाइफ अच्छे के लिए बदल दी है। वहीं, तान्या संग दोस्ती पर नीलम बोलीं कि उन्हें नहीं लगता कि तान्या की वजह से उनके गेम पर असल पड़ा है। उन्होंने कहा कि तान्या को उन्होंने सच्चा दोस्त माना था। अभिषेक के एविक्शन पर क्या बोलीं नीलम स्क्रीन से खास बातचीत में नीलम से अभिषेक बजाज के एविक्शन को लेकर सवाल हुआ। नीलम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि मेकर्स ने पक्षपात किया है। उन्होंने कहा कि प्रणित अभि...