नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- बिग बॉस 19 के दर्शकों को उस वक्त एक जोर का झटका लगा, जब 'वीकेंड का वार' में एक शॉकिंग एलिमिनेशन के तहत अभिषेक बजाज और नीलम गिरी एक झटके में बाहर हो गए। बिग बॉस हाउस से बाहर जाने से पहले अभिषेक बजाज जहां घरवालों से मिले और अशनूर कौर को हिम्मत दी, वहीं नीलम गिरी को विदा करते हुए अमाल, कुनिका, शहबाज और तान्या मित्तल बहुत भावुक हो गईं। लेकिन नीलम ने एक कंटेस्टेंट के प्रति जाते-जाते प्यार का इजहार कर दिया।जाने से पहले नीलम ने कहा लव यू नीलम गिरी को जिस वक्त कुनिका सदानंद गले लगाकर रो रही थीं, शहबाज जब उनसे मिलकर भावुक हो रहा था। तभी अमाल मलिक ने उन्हें टाइटली हग किया और फिर जाने से पहले नीलम ने उसी चुलबुले यादगार अंदाज में उनसे कहा- आई लव यू। नीलम गिरी को फिर एक बार यूं छेड़ते देखकर अमाल मलिक भावुक हो गए। तान्या मित्तल ए...