लखनऊ, मई 19 -- रायबरेली रोड, आवास विकास परिषद की वृंदावन योजना सेक्टर-17 स्थित नीलगिरी एन्क्लेव की फ्लैट रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की प्रथम कार्यकारिणी का चुनाव रविवार देर शाम सम्पन्न हुआ। इसमें महेश कुमार तिवारी को अध्यक्ष चुना गया। संजीव कुमार को उपाध्यक्ष, अमित निगम को सचिव व आशीष कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष चुने गए। आवास विकास परिषद से आए चुनाव अधिकारियों ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई गई। आवास विकास के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सोसाइटी के समस्त अधिकार नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सौंप दिए जाएंगे। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति, डॉ संदीप सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...