वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्लॉट दिलाने समेत अन्य तरह के निवेश के नाम पर धोखाधड़ी में नीलगिरि इंफ्रासिटी कंपनी के सीएमडी समेत तीन के खिलाफ चेतगंज पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। मुंबई तथा लखनऊ निवासी दो निवेशकों का आरोप है कि उनके साथ 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। मुंबई के वासीनाका चेंबर निवासी डॉ. गुलाबचंद राय नगवां में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मलदहिया में नीलगिरि इंफ्रासिटी लि. की आफिस खुला था। वहीं पर महमूरगंज के महाराजा नगर कॉलोनी के सौभाग्य लक्ष्मी विला निवासी विकास सिंह, उसकी पत्नी, लक्सा के जद्दूमंडी निवासी प्रदीप यादव मिले। डॉ. गुलाबचंद राय ने अपने पुत्र और बहू के नाम प्लॉट बुक कराया। प्लॉट बुकिंग के लिए एडवांस में कुल 7 लाख 79 हजार 620 रुपये दिए। प्लॉट के बाबत 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखाप...