वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्लॉटिंग, निवेश समेत अन्य स्कीम के जरिये यूपी तथा अन्य प्रदेशों के निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाले नीलगिरि इंफ्रासिटी कंपनी के सीएमडी विकास सिंह, उसकी पत्नी रितू सिंह, प्रबंधक प्रदीप यादव पर 100 से अधिक मुकदमे हैं। विकास सिंह पर 113, उसकी पत्नी पर 106, प्रबंधक पर 107 मुकदमे दर्ज हैं। विकास सिंह पर सबसे पहले नवंबर 2018 में केस दर्ज हुआ था। विकास सिंह की पत्नी पहली बार जुलाई 2019 में नामजद हुई थी। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो साल 2021 से 22 के बीच में तेजी से मुकदमे दर्ज होने शुरू हुए। अगस्त 2021 में ही तीनों की पहली बार गिरफ्तारी हुई थी। अब चेतगंज पुलिस ने पुन: तीनों की गिरफ्तारी की है। चूंकि पूर्व के मामलों में सर्वोच्च न्यायालय से इस शर्त पर जमानत दी थी कि वे निवेशकों का पैसा लौटाएंगे। इ...