मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- शुक्रवार को ग्राम बिरालसी में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से पुष्टि हुई है कि जुनैद व नाहिद की मौत नीलगाय से टकराने के बजाए एक स्कूल वाहन द्वारा कुचले जाने से हुई थी। यह घटना बिरालसी पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर फिसलकर गिर गए थे। तभी पीछे से आ रहा स्कूल वाहन ने उन्हें कुचलते हुए निकल गया था। मृतकों की पहचान कस्बा निवासी जुनैद कुरैशी और नाहिद के रूप में हुई थी। हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जुनैद को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया,जबकि नाहिद को जिला अस्पताल रेफर किया गया था,जहां रात्रि में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी।परिजनों ने पुलिस को लिखित में...