प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली इलाके के पृथ्वीगंज बंधवा मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास नीलगाय से टकराकर बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जौनपुर के बाभनपुर निवासी सुमित कुमार बुधवार सुबह परिवार के ही संतोष की 26 साल की पत्नी शिल्पा के साथ बाइक से जा रहा था। करीब 11 बजे पट्टी कोतवाली के पृथ्वीगंज हनुमान मंदिर के निकट बाइक नीलगाय से टकरा गई। टक्कर लगते ही दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहां शिल्पा की मौत हो गई। सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शव लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...