मिर्जापुर, जून 6 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव के पास नीलगाय के टकराने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र घायल हो गया। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रामरति सोनकर उर्फ बबई 45 अपने पुत्र कमलेश सोनकर 18 के साथ बाइक से गुरुवार की शाम पांच बजे भदोही जा रहे थे। जैसे ही सागरपुर गांव के पास पहुंचे तभी अचानक नीलगाय से टकराकर दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने रामरति सोनकर को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुत्र कमलेश सोनकर की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। दो पुत्र व एक पुत्री है।

हिंदी हिन्दुस्...