जौनपुर, मार्च 5 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लगधरपुर गांव के करीब बाबतपुर-जामालापुर मार्ग पर मंगलवार देर शाम नीलगाय से टकराकर मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जलालपुर थाना क्षेत्र के गड़हर गांव निवासी शशि गौतम पुत्र नंदलाल गांव के ही गोविंदा पुत्र शोभनाथ के साथ बाइक से अपने बहन के यहां गया था। घर लौटते समय नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लगधरपुर गांव के करीब बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पर लगभग 6 बजे शाम को नीलगाय से टकरा गए। बाइक चालक 22 वर्षीय शशि गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। गोविंदा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा जहां डॉक्टरों ने शशि को मृत घोषित कर दिया और गोव...