सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- चांदा,संवाददाता । बारात से वापस लौट रही जीप हादसे की शिकार हो गयी। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी व तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। दो को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन 731 के पूनी भीम पट्टी गांव के पास हादसा हुआ। मंगलवार की भोर में करीब दो बजे के बाद यह भीषण सड़क हादसा हुआ। आयोध्या से बारात से वापस जौनपुर जा रही जीप अचानक सामने आये नीलगाय से टकरा गयी। जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गयी। जिससे वाहन में सवार दिनेश सिंह (52) पुत्र राम सूरत सिंह निवासी उसराये ईटाये थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर व अशोक यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी सिरकोनी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को गम्भीर चोटे आईं। दोनों को सामुदायिक ...