गाजीपुर, अप्रैल 26 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव के पास शनिवार की दोपहर एक बजे नीलगाय से टकराकर बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। हादसे में हरदासपुर काशी गांव निवासी 44 वर्षीय अनिल पाल पुत्र स्व.खरपत्तू पाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मोटरसाइकिल सवार अनिल पाल अपनी बेटी के घर नन्दगंज में शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। वहां से शादी का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अगले दिन शनिवार को अपने घर हरदासपुर काशी लौट रहे थे। घर से मात्र एक किलोमीटर पहले सरायगोकुल गांव के पास सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी के कारण अर्धनिर्मित सड़क पर धूल का गुब्बार उड़ा। इस कारण वह सड़क पार कर रही नीलगाय को देख नहीं सके और टकरा गए। बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादस...