मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव के पास नीलगाय से टकराकर ई-रिक्शा सवार तीन लोग जख्मी हो गए। चील्ह पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख उन्हें मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी रामधनी 64, रामनरेश 48 निवासी और मवैया गांव निवासी राजेंद्र यादव 52 ई-रिक्शा से अपने घर आ रहे थे। सागरपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम अचानक ई-रिक्शा के सामने नीलगाय आ गई। नीलगाय से ई-रिक्शा टकराने से पलट गई। हादसे में ई-रिक्शा सवार तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। रामधनी और राजेंद्र यादव की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...