बिजनौर, अक्टूबर 8 -- मंगलवार को रामपुर से सहारनपुर जा रही अंग्रेजी शराब से भरी डीसीएम सुमालखेड़ी के पास आई नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन चालक घायल हो गया, जबकि वाहन में भरी शराब की पेटियों में आंशिक क्षति हुई। सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक हरिनारायण यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। बाद में सड़क किनारे पलटी डीसीएम को क्रेन की सहायता से सीधा कराया गया। घटना के बाद बची हुई शराब को दूसरे वाहन में भरकर सहारनपुर के लिए रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...