आगरा, मई 20 -- थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि पर बाइक पर ही सवार उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को पुलिस ने बेहतर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में काहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के मुताबिक 25 वर्षीय आकाश उर्फ करू पुत्र राम किशन निवासी तैयवपुर सिढ़पुरा अपनी मां 50 वर्षीय मीरा देवी के साथ बाइक से किसी कार्य से कासगंज जा रहे थे, तभी रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज के समीप अचानक नील गाय खेतों से सड़क पर आ गई। जिससे बाइक सवार नीलगाय से टकरा गए और घायल हो गए। गंभीर हालत में पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में तै...