गाजीपुर, जुलाई 23 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ ऊंचौरी के पास मंगलवार को घड़रोज (नीलगाय) से टकरा कर बाइक सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मठ उचौरी गांव निवासी 58 वर्षीय दीपचंद यादव अपनी पत्नी 55 वर्षीय सुशीला देवी को दवा दिलाने सादात आए थे। घर वापस लौटते समय मठ उचौरी गांव के पास ही उनकी बाइक को घड़रोज (नीलगाय) जानवर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में सुशीला के सिर में गंभीर चोट आईं। जिनका सैदपुर सीएचसी पहुंचते पहुंचते निधन हो गया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद दीपचंद यादव को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों...