एटा, दिसम्बर 27 -- बाइक सवार दो भाई नीलगाय की चपेट में आ गए। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। ततेरा भाई घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए क्लीनिक पर भर्ती कराया गया है। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना निधौली कलां के गांव लक्ष्मणपुर निवासी अजीत कुमार (32) पुत्र ओमपाल ततेरे भाई सर्वेश कुमार के साथ शनिवार सुबह किसी काम से जा रहे थे। गांव से निकलते ही एक स्कूल के पास पहुंचे। वहीं पर अचानक नीलगाय सामने आ गई। बाइक सवार नीलगाय चपेट में आ गए। टक्कर लगने से दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए क्लीनिक लाया गया। चिकित्सक ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ह...