मथुरा, दिसम्बर 22 -- अभिनेत्री भाग्यश्री रविवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। मथुरा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहीं अभिनेत्री की कार नेशनल हाइवे पर (दिल्ली से मथुरा की ओर आते हुए) जैंत के समीप अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गई। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में अभिनेत्री पूरी तरह सुरक्षित रहीं। इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। भाग्यश्री रविवार को मथुरा में आयोजित एक स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने रविवार को दिल्ली से वृंदावन आ रही थीं। इसी दौरान वह कार, जिसमें वह सवार थीं, उसके सामने अचानक नीलगाय आ गई और कार नीलगाय से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही...