देवरिया, दिसम्बर 29 -- भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भाटपाररानी-फुलवरिया मार्ग पर सेंटजेवियर्स स्कूल के समीप रविवार की देर रात नीलगाय को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। भाटपाररानी क्षेत्र के रहने वाले गौरव सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार से भाटपाररानी जा रहे थे। सेंट जेवियर्स स्कूल के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ जाने से चालक ने वाहन को बचाने का प्रयास किया, जिससे कार नियंत्रण खो बैठी और पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में गौरव सिंह उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिय...