आगरा, जून 23 -- क्षेत्र में नील गाय के हमले से घायल हुए एक व्यक्ति की शनिवार की देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। अधेड़ की मौत के बाद परिवारीजन विलाप करते हुए शव को लेकर लौट आए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नीलगाय पकडवाने की मांग की है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। परिजनों के मुताबिक गत बुधवार की शाम कस्बा सिढ़पुरा के मोहल्ला सुभाष नगर दक्षिण निवासी 55 वर्षीय जगदीश राठौर अपने खेत पर मूंग की फसल देखने गए थे। उसी दौरान खेत में मौजूद एक नीलगाय ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया था। शनिवार की देर शाम आगरा में उपचार के दौरान जगदीश राठौर की मौत हो गई। इसके बाद परिवारीजन विलाप करते हुए शव लेकर घर लौट आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि नीलगाय...