रामपुर, अगस्त 14 -- नगर पंचायत दढ़ियाल में टांडा बाजपुर रोड पर इंदिरा कॉलोनी के पास एक नीलगाय के बच्चे को आवारा कुत्तों ने जगह-जगह से काटकर घायल कर नाले में गिरा दिया। वहां पर उपस्थित लोगों का जब ध्यान पड़ा तो दौड़कर आवारा कुत्तों से बचाया। और घायल नीलगाय के बच्चे को नाले से बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के रेंजर मुजाहिद हुसैन को सूचना दी। लेकिन घंटे पश्चात भी वन विभाग की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। जिससे लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की है। वहीं लोगों ने प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर घायल नीलगाय के बच्चे का उपचार कराया। वहीं नगर वासियों ने नगर पंचायत के अधिकारियों से जल्द ही आवारा कुत्ते पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...