सीवान, जनवरी 5 -- बड़हरिया, संवाददाता। महंगाई के इस दौर में किसान जहां भारी लागत लगाकर खेती कर रहे हैं, वहीं नीलगाय और घोड़पड़ास किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। क्षेत्र में नीलगायों के बढ़ते आतंक से सब्जी और गेहूं की फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं। कोमल हिस्सों को चर जाने से पैदावार पर सीधा असर पड़ रहा है, जिससे किसानों को लागत निकलने तक की चिंता सताने लगी है। रात होते ही फसलों पर धावा किसानों के अनुसार, चवर में पानी भरे रहने के कारण दिन में नीलगाय ऊंचे और खाली स्थानों पर चली जाती हैं, लेकिन रात होते ही झुंड बनाकर खेतों में घुस जाती हैं। गेहूं के साथ-साथ बैगन, गोभी, बोरो, टमाटर सहित अन्य सब्जियों की फसल को नीलगाय भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। औषधीय खेती में लगे पौधों के कोमल हिस्से भी इनके शिकार बन रहे हैं। बढ़ती लागत, घटती पैदावार महं...