अमरोहा, अक्टूबर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। ससुराल जा रहे युवक की बाइक के आगे रास्ते में अचानक नीलगाय आ गई। तेज गति बाइक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव निरयावली खादर निवासी 25 वर्षीय भरत सिंह पुत्र महावीर सिंह शनिवार शाम अपनी ससुराल रहरा थाना क्षेत्र के गांव छपना जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक लालापुर-छपना लिंक मार्ग कर पहुंची कि रास्ते में अचानक दौड़ती हुई नीलगाय तेज गति बाइक से टकरा गई। हादसे में भरत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने आनन-फानन में उसे रहरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रे...