बागपत, मई 29 -- सिंघावली अहीर गांव में नीलगाय ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने उसे उपचार के लिये मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया। सिंघावली अहीर निवासी मोनीश पुत्र यूनुस मंगलवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर किसी काम से गांव में ही जा रहा था। तभी खेतों में से अचानक नीलगाय आ गई और बाइक सवार युवक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मोनीश गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजन उसे लेकर बालैनी अस्पताल में पहुँचे जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...