शामली, मई 15 -- थाना क्षेत्र के बुढ़ाना रेलवे मार्ग के निकट नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के गांव शाहपुर निवासी शौकीन व वसीक पल्सर बाइक पर सवार होकर कैराना स्थित रिश्तेदारी में आयोजित की गई शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस अपने घर जा रहे थे। बाइक सवारों के मुताबिक जैसे ही कांधला रेलवे मार्ग के निकट पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक के सामने नीलगाय आ गई। जिससे टकराकर बाइक सवार एक गंभीर हादसे का शिकार होगा। हाथ से के दौरान दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। परिजन घायलों का उपचार कराने के बाद अपने साथ घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...