रुडकी, नवम्बर 21 -- ग्राम लाठरदेवाहुण नहर पुल के पास शुक्रवार सुबह एक बाइक सवार नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना उस समय हुई जब अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय सीधे बाइक से टकरा गई। टक्कर लगते ही युवक बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बा निवासी अनुज कुमार शुक्रवार सुबह बाइक से मंगलौर जा रहा था। वह नहर पुल के पास पहुंचा तो अचानक सामने आई नीलगाय बाइक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घायल को झबरेड़ा के एक डॉक्टर के यहां भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों के अनुसार अनुज के सिर में गंभीर चोट आई है, जिस कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...