संतकबीरनगर, दिसम्बर 5 -- लोहरैया। धनघटा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव के निकट भट्ठे के पास एक बाइक सवार दो महिलाएं के साथ जा रहा था। इसी दौरान अचानक निकली नीलगाय तेजी से रोड पार करने लगी। बाइक नीलगाय से टकरा गई। सड़क पर गिर कर तीनों घायल हो गए। घटना को देख कर राहगीरों ने एम्बुलेंस को फ़ोन किया। कुछ ही देर में बसवारी गाँव पुलिस चौकी इंचार्ज मय फोर्स पहुच गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, घायलों के आग्रह पर उन्हें सिकरीगंज स्थित एक निज़ी अस्पताल पहुंचाया। वहाँ पर उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...