महाराजगंज, जुलाई 3 -- खुशहाल नगर, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली-शिकारपुर मार्ग पर बेलवा टीकर गांव के पास गुरूवार को नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद दोनों युवकों का परिवार बदहवास है। पुलिस कर्मी शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। नगर पंचायत घुघली कस्बा के वार्ड नंबर आठ निवासी अभिषेक (24) एवं नितेश यादव (23) दोनों गुरूवार को बाइक से पासपोर्ट बनवाने के सिलसिले में गोरखपुर जा रहे थे। घुघली से शिकारपुर के बीच बेलवा टीकर गांव के सामने दोनों बाइक से जैसे ही पहुंचे,...