प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- नवाबगंज पुलिस ने सोमवार देर रात पार्टी मनाने के लिए नीलगाय का शिकार करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें छह प्रतापगढ़ और एक मुंबई का निवासी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काले रंग की टाटा सफारी गाड़ी से भैरव बाबा कछार क्षेत्र से नीलगाय का शिकार कर मांस ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कचहना गांव के पास आरोपियों को पकड़ा। कार की तलाशी में नीलगाय के मांस के साथ-साथ एक कुल्हाड़ी, चार चाकू, एक दोनाली बंदूक, पांच कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो देशी बम भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भैरव बाबा कछार के पास नीलगाय को गोली मारकर उसका मांस काटकर पार्टी के लिए ले जा रहे थे, और बंदूक व बम सुरक्षा के लिए रखे थे। गिरफ्तार आरोपियों में प्रतापगढ़ के हथिगवां निवासी मोहम्मद अजहर श...