भभुआ, जुलाई 6 -- बोले भभुआ, नीलगायो के विचरण करने से खराब हो रहा धान का बिचड़ा नीलगायो के झुण्ड द्वारा धान का बिचड़ा रौंदने से मकरीखोह के किसान परेशान नीलगायों का समूह आकर बिचड़ा को रौंदकर और चरकर बर्बाद कर दे रहे हैं भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मकरीखोह के विभिन्न मौजे में इन दिनों नीलगायों के धान के बिछड़ा चरने और रौंदने से किसान परेशान हो गए हैं। भाराखांड के किसान भूषण शाह, डोहर के सुनील सिंह, गुड्डू सिंह आदि किसानों कि धान की खरीफ खेती करने के लिए बिजली का मोटर चला कर बड़ी मेहनत से धान का बिचड़ा डाले हैं। लेकिन नीलगायों का समूह आकर बिचड़ा को रौंदकर और चरकर बर्बाद कर दे रहे हैं। जिससे धान की खेती पर ग्रहण लग गया है। किसान दीपक चौरसिया,बबन चौधरी ने बताया कि नीलगायों का समूह इतना बढ़ गया है कि खेत के एक तरफ से नीलगायों को भगाकर मडई पर पानी ...