गंगापार, जनवरी 31 -- तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नीलगायों की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है। सैकड़ों की संख्या में स्वच्छन्द विचरण करने वाले इन नीलगायों से राहत पाने के लिए किसानों ने स्थानीय प्रशासन व वन विभाग से बातचीत कर पकड़वाने की मांग रखी, लेकिन किसी का ध्यान नहीं जा सका। बकचूंदा गांव के किसान बालकृष्ण तिवारी, राजबल्लभ तिवारी, सोरांव गॉव के राहुल दुबे, दिनेश शुक्ला, निबैया गांव के किसान सूरज शुक्ला, भुईपारा के विजयशंकर मिश्र, बारादशरथपुर के सुभाष तिवारी, बनकाडुहिया के शोभनाथ तिवारी सहित कई किसानों ने बताया कि नीलगायों की संख्या एक दशक पूर्व इक्का दुक्का हुआ करती थी। उस समय वन्य जीव लोगों के शोरगुल करने पर भाग जाते थे, अब इनकी संख्या सैकड़ों में हो गई है, जो स्वच्छन्द होकर फसलों पर टूट पड़ते हैं। फसलों को खाने के बाद रौंद कर चले जाते ...