गढ़वा, नवम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उत्तरी वन प्रमंडल क्षेत्र के भवनाथपुर, कांडी, मेराल और गढ़वा प्रखंड में नीलगाय का आंतक से किसान काफी परेशान हैं। पिछले तीन वर्षों में 268 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल को नीलगायों ने नष्ट कर दिया है। उसके विरुद्ध क्षतिपूर्ति के लिए कुल 829 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। उनमें फसल क्षति की 73 लाख 56 हजार 751 रुपए का भुगतान किया गया है। प्रावधान के अनुसार ग्रामीणों को मुआवजे का भुगतान विभाग की ओर से कर दिया गया है। नीलगाय पड़ोसी राज्य बिहार व छत्तीसगढ़ से झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गढ़वा जिले में प्रवेश करते हैं। तीन वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि वर्ष 2022-23 में नीलगाय ने 52.55 हेक्टेयर में लगी फसल को नष्ट कर दिया था। उनमें 94 किसानों ने विभाग को आवेदन दिया था। उसके बाद कार्रवाई करते हुए 10 लाख ...