गंगापार, दिसम्बर 21 -- नीलगायों को मारकर मांस निकालने में शामिल रहा तीसरा आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आ गया। मुखबिर की सूचना पर कोहड़ार पहाड़ी से पुलिस ने पकड़ लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने बताया कि 15 दिसबंर को शाम तीन बजे के लगभग चौकी प्रभारी कोहड़ार पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे कि शाम तीन बजे के लगभग डाबर पुलिया के पास चार पहिया वाहन पर नीलगाय का मांस लेकर जाते हुए मिल गए। पुलिस को देख दो बदमाश भाग निकले, जबकि दो पकड़ लिए गए थे। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनके साथ फिरोज अहमद निवासी बबुरा खुर्द थाना डमंडगंज जिला मिर्जापुर, लालबाबू निवासी नई बाजार थाना घूरपुर भी थे। पुलिस ने सभी चारों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत लिखापढ़ी कर ली थी, घटना के दिन पकड़े गए दोनों बदमाश साहब लाल व सिराज को प...