भभुआ, सितम्बर 14 -- बोले भभुआ, नीलगायों के विचरण से मकरीखोह जंगल में लगी फसल बर्बाद जगंली नीलगायो के विचरण से मकरीखोह के किसान हो रहे परेशान वन विभाग के द्वारा भी फसल क्षति का मुआवजा नहीं दिया जा रहा भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मकरीखोह जंगल के किसान नीलगायों के विचरण से परेशान हो गए हैं। नीलगाय का झुंड सुबह व शाम खेतों में आकर उसमें लगी फसलों को रौद और खाकर नष्ट कर रहे हैं। जिससे खेती में लगी पूंजी डूबने के कगार पर पहुंच गया है। मकरीखोह इलाके के किसान भूषण शाह, बब्बन चौधरी, सुनील सिंह, और दीपक चौरसिया सहित अन्य का कहना हैं कि नीलगायों का समूह जंगल से निकलकर प्रतिदिन फसलों में आ रहा है। जिससे फसल को चर कर और रौंद कर बर्बाद करने से सब्जी, दलहन, धान की फसल नष्ट हो रही है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने बताया कि वन विभाग के ...