मधुबनी, नवम्बर 15 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। प्रखंड के बक्साही, लालापट्टी, भटगामा, मुरहदी, मैनाडीह सहित कई गांवों में नीलगायों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि किसानों को खेती से मोहभंग हो रहा। कमला, बलान, सोनी आदि नदी के किनारे बसे गांवों में नीलगायों का बड़ा झुंड घने जंगलों में रहता है। रात होते ही झुंड खेतों की ओर निकल आता है। नीलगायें नदी को छलांग लगा कर खेतों तक आती है और कुछ ही घंटों में पूरे के पूरे खेत को साफ कर देती है। किसानों की माने तो आलू,गोभी, प्याज, हल्दी, मटर और साग सब्जियों जैसी रबी फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। बक्साही के किसान सुनील यादव बताते हैं कि उन लोगों की हर साल भारी मेहनत और लागत को नीलगायें रात भर में ही पानी फेर देती है। मजबूरन कई किसान आलू, गोभी, प्याज आदि की खेती छोड़ चुके हैं। लालापट्टी के किसान प्रभु याद...