सीवान, नवम्बर 26 -- बड़हरिया। प्रखंड क्षेत्र के किसानों की चिंता इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है। महंगाई के दौर में किसान भारी लागत लगाकर सब्जी और अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं, लेकिन नीलगायों और घोड़पड़ास के उत्पात से पूरी मेहनत पर पानी फिर रहा है। खेतों में लगी बैंगन, भिंडी, करेला, परवल, बंदगोभी, फूलगोभी, टमाटर सहित औषधीय पौधों के कोमल हिस्से को नीलगाय रातोंरात नष्ट कर दे रही हैं। किसानों का कहना है कि बारिश के दिनों में जब खेतों में पानी लगता है तो नीलगाय ऊंचे स्थानों पर चली जाती हैं, लेकिन रात होते ही झुंड बनाकर खेतों में धावा बोल देती हैं। सावना, कैलगढ़, सुंदरपुर, हथीगाइ, ज्ञानी मोड़, हलीम टोला, जगतपुरा, रसूलपुर समेत कई गांवों में स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि किसानों को रात भर जागकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। सावना के किसान ...