सासाराम, मई 14 -- करगहर, एक संवाददाता। गारा चौबे नहर पथ में बुधवार को छतनी गांव के बधार में नीलगायों के झुंड से टकरा एक ई रिक्शा गहरे खाई में पलट गया। जिसमें सवार छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुदरा थाना क्षेत्र के फुली निवासी रघुनाथ राम अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच छतनी गांव के समीप अचानक नीलगायों का झुंड़ तेज गति से सड़क पार करने लगा और ई-रिक्शा को रौंदते हुए निकल गया। घटना में ई रिक्शा गहरे खाई में पलट गया। जिसमें सवार रघुनाथ राम, मोहिनी देवी, डिंपल कुमारी, आशा देवी, विमला देवी और चालक सोनू कुमार गंभीर रुप स...