इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो 1 वन विभाग बना मूकदर्शक खेतों में विचरण करती नीलगाय जसवंतनगर,संवाददाता। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नीलगायों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जंगलों से उतरकर झुंड के झुंड नीलगायें खेतों में पहुंच रही हैं और किसानों की महीनों की मेहनत को पलभर में बर्बाद कर दे रही हैं। खेतों में लगी गेहूं, चना, मसूर, सरसों, आलू, अरहर और साग-सब्जियों की फसलें नीलगायों के कहर से चौपट हो रही हैं। किसान दिन-रात खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं, फिर भी फसलें सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं। क्षेत्र के नगला तौर, घुराह, नगला रामसुन्दर, पडरपुरा, पाठकपुरा, बहादुरपुर, बहोरीपुर, राजपुर और कोकाबली जैसे सैकड़ों गांवों में किसान नीलगायों के उत्पात से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दिन हो या रात, नीलगायों के झुंड खेतों में उतर आते हैं और ...