प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। साहित्य, दर्शन व इतिहास के प्रगतिशील गति के मर्मज्ञ नीलकांत के निधन के बाद उनके झूंसी स्थित आवास पर स्मृति सभा का आयोजन हुआ। परिजनों की ओर से आयोजित सभा में साहित्यकार, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, ट्रेड यूनियन के नेता, रंगकर्मी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, प्रशासनिक सेवा व चिकित्सकों के अलावा समाज के प्रत्येक तबके के लोगों का जमावड़ा रहा। हर किसी ने उनके जीवन के संस्मरण पर प्रकाश डालकर व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया। मध्यकालीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हेरंब चतुर्वेदी ने कहा कि नीलकांत ने वर्ष 1995 में झूंसी के देवनगर आवास योजना में सर्वप्रथम मकान बनाकर रहना शुरू किया था। आज उस योजना के अंतर्गत करीब एक हजार मकान बन चुके हैं। चर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि झूंसी क्षेत्र...