सासाराम, मई 8 -- डेहरी, एक संवाददाता। बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्वावधान में गुरुवार को जमुहार गांव में नीलकमल जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद आयोजित किया गया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक विपुल पांडेय ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को साझा करना और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक सीमा कुमारी उपस्थित रही और उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संवाद के दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे जीविका के माध्यम से उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आए हैं। इस अवसर पर दीदियों के द्वारा जमुहार गांव में सामुदायिक शौच...