लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत खैरमा गांव के नीलकमल कुमार ने नीट 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपने गांव और परिवार बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। सामान्य किसान परिवार से आने वाले नीलकमल ने अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया स्तर पर 2217वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में इनका रैंक 163वां रहा है। यह रैंक देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों, विशेषकर एम्स जैसे संस्थानों में दाखिले के लिए संभावनाओं के द्वार खोलता है। नीलकमल मनोज कुमार सिंह और शबनम देवी के सुपुत्र हैं। इनके पिता किसान हैं और माता गृहिणी। शिक्षा के क्षेत्र में नीलकमल की यह पहली उपलब्धि नहीं है। वे बड़हिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रहे हैं। जहां उन्होंने छठी कक्षा से लेकर मैट्रिक तक की...